वाराणसी : भूमि विवाद बना मौत की वजह, फावड़े से घायल महिला ने तोड़ा दम, शव रखकर प्रदर्शन, गांव में तनाव

मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में भूमि विवाद के चलते हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को फावड़े से किए गए हमले में घायल हुई सुनीता देवी (35 वर्ष), पत्नी मुन्ना लाल पटेल ने सोमवार तड़के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका के घर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पीएसी के साथ अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में भूमि विवाद के चलते हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को फावड़े से किए गए हमले में घायल हुई सुनीता देवी (35 वर्ष), पत्नी मुन्ना लाल पटेल ने सोमवार तड़के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका के घर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पीएसी के साथ अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

शनिवार दोपहर चित्रसेनपुर गांव में जमीन को लेकर मुन्ना पटेल और उसके पड़ोसी कुलदीप पटेल के बीच कहासुनी हो रही थी। विवाद बढ़ता देख मुन्ना पटेल की पत्नी सुनीता देवी बीच-बचाव करने पहुंचीं। इसी दौरान आरोप है कि कुलदीप पटेल ने फावड़ा उठाकर सुनीता देवी के सिर पर जानलेवा वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं।

परिजन आनन-फानन में सुनीता देवी को कछवां रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। इसके बाद भुल्लनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। वहां सोमवार की तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुनीता देवी अपने पीछे तीन पुत्र इशू पटेल, प्रियांशु पटेल और गयांशु पटेल—को छोड़ गई हैं। मां की असमय मौत से बच्चों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पति मुन्ना पटेल की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने घटना के दिन ही कुलदीप पटेल, विक्रमा, चंद्रावती, नीतू और श्रीयंश के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। महिला की मौत के बाद मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है।

पुलिस ने नामजद आरोपियों में से कुलदीप के पिता विक्रमा और मां चंद्रावती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी कुलदीप पटेल अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। ग्रामीणों के अनुसार, कुलदीप शराब का आदी था और घटना से एक दिन पहले भी उसने सुनीता देवी को जान से मारने की धमकी दी थी। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस शव लेकर गांव पहुंची तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मुख्य आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को आरोपी के घर के सामने रखकर प्रदर्शन किया गया।

सूचना पर एसडीएम राजातालाब शांतनु सिनसिनवार और एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे चले प्रदर्शन के बाद सेवापुरी विधायक की प्रतिनिधि एवं पुत्री अदिति सिंह पटेल के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। इसके बाद शाम करीब सात बजे शव का अंतिम संस्कार मिर्जापुर जिले के कछवां क्षेत्र स्थित बरैनी घाट पर किया गया। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।