वाराणसी : कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर, बाइक के पार्ट्स व नकदी बरामद
वाराणसी। थाना कोतवाली पुलिस ने पत्थर गली, जतनवर से हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल के पार्ट्स और बिक्री से प्राप्त 655 रुपये भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम और चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
23 मई को पत्थर गली, जतनवर निवासी पीड़ित ने अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (पंजीयन नंबर CG 04 CR 2078) को घर के बाहर खड़ा किया था। उसी दिन दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चुरा ली। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में मुकदमा (संख्या 061/2025) धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर चोर हरिश्चंद्र पार्क और पिशाचमोचन के पास मौजूद हैं। इस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों विश्वेश्वरगंज निवासी विवेक पाठक (50 वर्ष), गायघाट निवासी फुल्लन तिवारी (48 वर्ष) और पिशाचमोचन निवासी नितेश साहू (37 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में विवेक पाठक ने बताया कि उसने और फुल्लन तिवारी ने मिलकर 24 मई को पत्थर गली से मोटरसाइकिल चुराई थी। चोरी की मोटरसाइकिल को नितेश साहू की कबाड़ की दुकान पर 1500 रुपये में बेचा गया, जिसमें से 200 रुपये फुल्लन को दिए गए। बरामद 655 रुपये चोरी की राशि का हिस्सा थे।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मोटरसाइकिल के पार्ट्स, जिनमें दो टायर, पेट्रोल टंकी, अगला शॉकर, साइलेंसर, और चेचिस नंबर वाला हैंडल शामिल हैं, बरामद किए। मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट पर वाहन नंबर CG 04 CR 2078 अंकित था। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, और सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक दया शंकर सिंह के नेतृत्व में की गई।