वाराणसी : जैतपुरा व लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष बदले, कमिश्नरेट के 18 उपनिरीक्षकों का तबादला
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से पहले वाराणसी कमिश्नरेट में निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। एसआई बृजेश कुमार मिश्रा को जैतपुरा व इंस्पेक्टर राजकुमार वर्मा को लालपुर पांडेयपुर थाने की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा वरुणा व काशी जोन के 18 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
काशी जोन में तैनात उपनिरीक्षक सुधीर त्रिपाठी को चौकी प्रभारी चौकाघाट, उपनिरीक्षक सौरभ पांडेय को चौकी प्रभारी नगर निगम, उपनिरीक्षक अजय दुबे को चौकी प्रभारी चितईपुर, उपनिरीक्षक इंदुकांत पांडेय को चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ, चौकी प्रभारी नगर निगम अरूण प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी नगवां, काशी जोन में तैनात उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान को चौकी प्रभारी पियरी, थाना सिगरा में तैनात उपनिरीक्षक शिवम मिश्रा को चौकी प्रभारी चेतगंज, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा, थाना जैतपुरा भेजा गया है।
चौकी प्रभारी चौकाघाट कुंवर अंशुमान सिंह को थाना चितईपुर, चौकी प्रभारी चितईपुर अजय यादव को थाना जैतपुरा, चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ अमीर बहादुर सिंह को थाना आदमपुर, उपनिरीक्षक अजय कुमार को थाना चितईपुर, चौकी प्रभारी पियरी अमित शुक्ला को थाना जैतपुरा भेजा गया है। इसी प्रकार वरुणा जोन में तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार पाठक को चौकी प्रभारी कचहरी, चौकी प्रभारी अर्दली बाजार प्रशांत पांडेय चौकी प्रभारी चंदापुर थाना चौबेपुर, चौकी प्रभारी चंदापुर प्रभाकर सिंह चौकी प्रभारी अर्दली बाजार बनाए गए हैं। वहीं उपनिरीक्षक मनोज राजपूत का लोहता और भीम ठाकुर का मंडुवाडीह थाने पर तबादला किया गया है।