वाराणसी जिला जेल पहुंचे कारागार मंत्री, बंदियों में कंबल का किया वितरण, बोले, व्यवस्था सुधारने में जुटी है प्रदेश सरकार
वाराणसी। प्रदेश के होमगार्ड व कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति सोमवार को वाराणसी जिला जेल पहुंचे। उन्होंने जेल में व्यवस्था देखी। वहीं बंदियों में कंबल व सुंदरकांड की पोथी का वितरण किया। जिन बंदियों के परिजन उनसे मिलने नहीं आते, सर्दी में उनकी मदद के लिए कंबल दिया गया। इस दौरान कारागार मंत्री ने सरकार के कार्यों व जेलों की व्यवस्था को लेकर बात की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जेल के अंदर की व्यवस्था बदलने में लगी हुई है। कैदियों के खान-पान से लेकर बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान कम जुर्माने की वजह से जेल में सजा काट रहे 1000 बंदियों को अपने संसाधनों से जुर्माना भर कर रिहा कराया गया है। केंद्र सरकार पूरे देश भर के राज्यों में विभिन्न कमेटियों के माध्यम से जिन जिलों में कम जुर्माने को भी ना भर पाने की वजह से सजा काट रहे बंदियों को रिहा कराने का कार्य कर रही है। यह केंद्र सरकार का अभूतपुर कार्य है। उन्होंने कहा कि जिन कैदियों के परिजन अथवा कोई अन्य उनसे मिलने नहीं आता, उन्हें अभियान चलाकर गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता है। पिछले साल 37500 गर्म कपड़े बंटे थे। जिला कारागार में 100 बंदियों को वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि बंदियों से संवादकर उनके परिवार की स्थिति जानने की कोशिश करता हूं। परिवार से कनेक्ट होने के बाद वंदी भावुक होते हैं। उनसे संकल्प कराता हूं कि दोबारा गलत काम नहीं करेंगे। इससे बंदियों में बदलाव आ रहा है। बंदियों की सोच बदली है। कहा सुंदरकांड बांटने के पीछे वजह यह है कि जेल में बंद बंदी खाली समय में इसका पाठ करें, ताकि उनका मन अपराध की तरफ न जाए और दोबारा वे अपराध करने से बच जाएं।