वाराणसी: आईपीएस राजेश सिंह ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर का संभाला पद, डॉ. के. एजिलरसन को दी गई विदाई

 

वाराणसी। कमिश्नरेट में गुरुवार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर के पद पर IPS राजेश कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। वहीँ आईपीएस डॉ. के. एजिलरसन का लखनऊ ट्रांसफर होने पर उन्हें विदाई दी गई। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित इस समारोह में डॉ. एजिलरसन को स्मृति चिन्ह और बुके भेंट कर उनके योगदान की सराहना की।

इसी अवसर पर वाराणसी में नए नए एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह का स्वागत किया गया। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

विदाई और स्वागत समारोह में अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एस. चनप्पाप्पा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि स्थानांतरित अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जाती हैं।