वाराणसी : खादी में बढ़ी लोगों की रुचि, खादी ग्रामोद्योग के अर्बन हाट में पहले दिन 18 लाख की बिक्री
वाराणसी। खादी के प्रति लोगों में रुचि बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से खादी ग्रामोद्योग की ओर से चौकाघाट में आयोजित अर्बन हाट प्रदर्शनी में पहले दिन 18 लाख की बिक्री हुई। प्रदर्शनी 20 से 29 दिसंबर तक चलेगी। इसमें प्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कारीगर एवं उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रदर्शनी में खादी के वस्त्रों के साथ-साथ प्रतापगढ़ और वाराणसी के आचार-मुरब्बा, आंवले की बर्फी, सीतापुर की चादरें, उत्तराखंड की सदरी, कश्मीर के शाल, पंजाब की फुलकारी, बनारसी साड़ियां, कालीन सहित अनेक ग्रामोद्योग उत्पाद उपलब्ध हैं। कुल 113 स्टाल लगाए गए हैं, जिनमें 25 खादी और 88 ग्रामोद्योग से संबंधित हैं।
मुख्य अतिथियों ने खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की सराहना करते हुए जनता से अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि खादी न केवल आत्मनिर्भर भारत की पहचान है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का सशक्त माध्यम भी है।
प्रदर्शनी में पहले ही दिन लगभग 18 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई, जो लोगों की बढ़ती रुचि को दर्शाती है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में मां मुंडेश्वरी म्यूजिक वाराणसी द्वारा स्वागत संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी, सेवानिवृत्त निदेशक, सहायक निदेशक, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, विभिन्न जनपदों के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, दूर-दराज से आए उद्यमी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।