वाराणसी : जंसा पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरजनपदीय टप्पेबाज, 300 लोगों से पूछताछ के बाद पकड़ में आए शातिर, 14560 रुपये बरामद 

जंसा थाना की पुलिस ने पंचावर पुल के पास से तीन अंतरजनपदीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया। 200 किलोमीटर के दायरे में 300 लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को कामयाबी मिली। टप्पेबाजों के पास से 14560 रुपये बरामद किए गए। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। जंसा थाना की पुलिस ने पंचावर पुल के पास से तीन अंतरजनपदीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया। 200 किलोमीटर के दायरे में 300 लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को कामयाबी मिली। टप्पेबाजों के पास से 14560 रुपये बरामद किए गए। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

जंसा थाना के तेलिया बाग बड़ौरा मोड़ के पास दो व्यक्तियों द्वारा कपड़े लिपटे हुए नोट के आकार की कागज की गड्डी गिराकर व झांसा देकर हौसिला प्रसाद सिंह से 25 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे। पुलिस घटना का मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों का पता लगाने में जुटी थी। थाना जंसा पर गठित चार पुलिस टीमों ने 700 से अधिक सीसीटीवी की मदद से लगभग 150-200 किलोमीटर के दायरे में मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, सुल्तानपुर में 300 लोगों से पूछताछ की। सर्विलांस सेल की मदद से अभियुक्तों का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी करते हुए उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर शनिवार को टप्पेबाजों को धर-दबोचा। उनके कब्जे से  रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। 

टप्पेबाजों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हमलोग बैक, जनसेवा केन्द्र व मार्केट के आस पास पैसा लेकर जाने वाले व्यक्तियों को लालच देकर उन्हें अपनी बातों में उलझाकर और भ्रमित कर कागज की बनाई गई नोटनुमा गड्डी देकर उनसे उनका पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। भोली भाली महिलाओं को भी भ्रमित कर उनसे उनके सोने चांदी के आभूषण साफ करने का प्रपंच रचकर आभूषण पर भी हांथ साफ कर देते हैं। उन्होंने गत दिनों हुई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। 


गिरफ्तार अभियुक्त जौनपुर जिले के मड़ियाहू थाना के जियामऊ निवासी राजकुमार उर्फ राजा के खिलाफ वाराणसी के जंसा, मिर्जामुराद, बड़ागांव, जौनपुर के मड़ियाहूं थाना में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह जौनपुर के मड़ियाहूं थाना के चहरपुर निवासी शंभूनाथ के खिलाफ भी जंसा, मिर्जामुराद और जौनपुर में 7 मुकदमे, मछलीशहर थाना के खजुरहट निवासी शशिभान उर्फ टिंकू के खिलाफ जंसा, मिर्जामुराद व बड़ागांव थाना में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में जंसा एसओ बैद्यनाथ सिंह, दरोगा नन्दलाल कुशवाहा, राजेश कुमार मौर्य, प्रीतम कुमार तिवारी, अंकित राय,हेड कांस्टेबल संतोष कुमार (सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी), जितेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल अश्वनी कुमार,  मुकेश कुमार सेन, देवेन्द्र यादव और अभिषेक पटेल शामिल रहे।