वाराणसी : रजाई में दम घुटने से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। ठंड से बचाने के लिए मां ने अपने 21 दिन के नवजात शिशु को रजाई ओढ़ाई थी, लेकिन वही रजाई उसके लिए मौत का कारण बन गई। नींद में ही मासूम का दम घुट गया और परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं।
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। ठंड से बचाने के लिए मां ने अपने 21 दिन के नवजात शिशु को रजाई ओढ़ाई थी, लेकिन वही रजाई उसके लिए मौत का कारण बन गई। नींद में ही मासूम का दम घुट गया और परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं।

बेनीपुर गांव निवासी राहुल के घर 21 दिन पहले बेटे का जन्म हुआ था। बीती रात राहुल की पत्नी सोना ने रोज की तरह अपने बच्चे को दूध पिलाया। दूध पीने के बाद बच्चा मां की गोद में सो गया। मां ने बच्चे को अपने पास बिस्तर पर सुलाया। रात में ठंड अधिक होने के कारण उसे बच्चों वाली रजाई ओढ़ा दी और खुद भी पास में सो गई। देर रात तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जब काफी समय तक बच्चा नहीं हिला-डुला तो मां को अनहोनी की आशंका हुई।

सोना ने रजाई हटाकर देखा तो बालक बेसुध पड़ा था। यह देखकर मां की चीख निकल गई। मां की चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए और पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को वाराणसी के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार प्रारंभिक जांच में दम घुटने से बच्चे की मौत होने की बात सामने आई है।

यह परिवार की पहली संतान थी, जिसके चलते घर में खुशियों का माहौल था। जन्म के बाद परिजनों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ ‘बरहीं’ संस्कार भी मनाया था। रिश्तेदारों और गांव के लोगों की मौजूदगी में मिठाइयां बांटी गई थीं और हर ओर खुशी का वातावरण था। लेकिन किसी को अंदेशा भी नहीं था कि इतनी जल्दी यह खुशी गहरे दुख में बदल जाएगी। मां अपने बच्चे को याद कर बेसुध है, जबकि परिजनों को भी हादसे से गहरा सदमा लगा है।