वाराणसी : सड़क हादसे में घायल हाकर की इलाज के दौरान मौत, बेकाबू वाहन ने कुचल दिया था
वाराणसी। पिछले दिनों चौबेपुर थाना के पंडापुर तिराहे के समीप वाहन के धक्के से घायल हाकर (समाचार पत्र वितरक) प्रमोद कुमार (35 वर्ष) की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। छह दिन पहले बेकाबू वाहन ने समाचार पत्र वितरकों को कुचल दिया था। इसमें दो हाकरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल प्रमोद कुमार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
ढ़कवां गांव निवासी प्रमोद अपने चचेरे भाई शैल कार व सुजीत कुमार के साथ पिछले शनिवार को साइकिल से अखबार का बंडल लेने के लिए चौबेपुर गए थे। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर पंडापुर तिराहे के समीप तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को रौंद दिया। इससे शैल और सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
घटना में आरोपित वाहन चालक की पहचान बलिया जिला पंचायत में तैनात अपर मुख्य अधइकारी विंध्याचल कुशवाहा के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर जेल भेज दिया था। प्रमोद कुमार का अंतिम संस्कार क्षेत्र के चंद्रावती घाट पर किया गया। समाचार पत्र विक्रेता संघ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।