वाराणसी : दो बीघा में कराई जा रही थी अवैध प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने कराया ध्वस्त, मची खलबली 

अवैध प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए प्रवर्तन दल ने शिवपुर वार्ड के बड़ागांव के कोईराजपुर मौजा में दो बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग बुलडोजर से ध्वस्त कराई। साथ ही निर्माणकर्ता को हिदायत दी कि बिना परमिशन किसी भी तरह का निर्माण न करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। अवैध प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए प्रवर्तन दल ने शिवपुर वार्ड के बड़ागांव के कोईराजपुर मौजा में दो बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग बुलडोजर से ध्वस्त कराई। साथ ही निर्माणकर्ता को हिदायत दी कि बिना परमिशन किसी भी तरह का निर्माण न करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

शिवपुर वार्ड के थाना बड़गांव के मौजा कोइराजपुर में चतुर्भुज सिंह द्वारा लगभग दो बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इस पर प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से मौके पर पहुंचकर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त करा दी। जोनल अधिकारी गौरव जय प्रकाश, अवर अभियंता रामचंद्र और प्रिया अग्रहरी, प्रवर्तन दल के सुपरवाइजरों के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। 

विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि अवैध निर्माण पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में लोगों से अपील किया कि बिना ले-आउट और नक्शा स्वीकृत कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।