वाराणसी :  जर्जर सरकारी भवनों से खदेड़े जाएंगे अवैध कब्जाधारी, बीडीओ ने जारी की नोटिस 

चिरईगांव ब्लाक के जर्जर सरकारी भवनों पर अवैध रुप से रह रहे कब्जाधारियों को मंगलवार को बीडीओ ने नोटिस जारी कर आवास खाली करने का निर्देश दिया है। अन्यथा की स्थिति में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। 
 

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के जर्जर सरकारी भवनों पर अवैध रुप से रह रहे कब्जाधारियों को मंगलवार को बीडीओ ने नोटिस जारी कर आवास खाली करने का निर्देश दिया है। अन्यथा की स्थिति में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

ब्लाक कर्मियों के लिए बने आधा दर्जन से अधिक आवास जर्जर और निष्प्रयोज्य हो चुके हैं। खाली पड़े आवासों में कुछ बाहरी लोग अवैध तरीके से कब्जा जमाकर रह रहे हैं। इसका संज्ञान लेते हुए वीडीओ विमल प्रकाश पाण्डेय ने मंगलवार को ब्लाक कर्मियों के साथ अवैध कब्जाधारियों के यहां जाकर नोटिस रिसीव करवाया। वहीं आवास खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। 

स्थापना लिपिक शहनाज बेगम ने बताया कि कुल सात अवैध कब्जाधारियों को नोटिस उपलब्ध कराकर भवनों को खाली कराने को कहा गया है। यदि निर्धारित अवधि के अंदर आवास खाली नहीं हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।