वाराणसी :  चंदौली में चोरी-छिपे कराया जा रहा था अवैध निर्माण, वीडीए ने कराया सील, मचा हड़कंप 

विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को अलीनगर थाना के जिवधीपुर मौजा जोधपुर में अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की। साथ ही पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। निर्माणकर्ता की ओर से नोटिस के बावजूद चोरी-छिपे निर्माण कराया जा रहा था। वीडीए की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को अलीनगर थाना के जिवधीपुर मौजा जोधपुर में अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की। साथ ही पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। निर्माणकर्ता की ओर से नोटिस के बावजूद चोरी-छिपे निर्माण कराया जा रहा था। वीडीए की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। 

रामनगर वार्ड के थाना अलीनगर के जिवधीपुर के जोधपुर मौजा में अशोक कुमार गुप्ता की ओर से अनाधिकृत रूप से निर्माण कराया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की 27,28 एवं 28(2), आर 140/19/ के सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत जनवरी 2020 में नोटिस भेजी गई थी। इसके बावजूद निर्माणकर्ता की ओर से चोरी-छिपे निर्माण कराया जा रहा था। इस पर जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश, अवर अभियंता परमानंद दुबे के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और भवन को सील करा दिया। 

वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बिना ले-आउट व मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण न कराएं। वरना प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।