बड़ी खबर: वाराणसी में ट्रेन से कटकर पति-पत्नी और बच्चों की मौत, क्षत विक्षत अवस्था में मिला शव, सुसाइड या हादसा—पुलिस कर रही जांच

 
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बीरापट्टी स्टेशन के पास रविवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां मरुधर एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। शव ट्रैक पर बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिले। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या आत्महत्या, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना रात 8:44 बजे की बताई जा रही है, जब मरुधर एक्सप्रेस तेजी से बीरापट्टी स्टेशन को पार कर रही थी। लोको पायलट ने अचानक ट्रैक पर चार लोगों को देखा और टक्कर से बचने के लिए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया, लेकिन ट्रेन के रुकने से पहले ही सभी उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

लोको पायलट और ट्रेन के गार्ड ने तुरंत वाराणसी कैंट स्टेशन को घटना की सूचना दी और स्टेशन से लोकल पुलिस और जीआरपी (Government Railway Police) को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को रेलवे ट्रैक से हटाकर किनारे रखा और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी। शव 50 मीटर की दूरी तक बिखरे हुए थे, जिससे यह साफ था कि टक्कर कितनी गंभीर थी।

मौके पर ग्रामीण भी एकत्र हो गए और शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाकर घटना के पीछे की संभावनाओं पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना आत्महत्या का मामला है या फिर कोई दुर्घटना।