वाराणसी : दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची
शहर के रविंद्रपुरी इलाके के गौरीगंज स्थित साड़ी की दुकान में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद दुकान में मौजूद दुकानदार व कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई हैं।
Apr 13, 2024, 23:16 IST
वाराणसी। शहर के रविंद्रपुरी इलाके के गौरीगंज स्थित साड़ी की दुकान में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद दुकान में मौजूद दुकानदार व कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई हैं।
शनिवार की रात दुकान से अचानक आग लग गई। उस समय दुकान में दुकानदार और कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी की घटना में लाखों के नुकसान की आशंका हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।
विस्तृत डिटेल की प्रतीक्षा ...