वाराणसी :  गृहकर जमा करने को 31 मार्च तक समय, 1 अप्रैल से देना होगा 12 प्रतिशत ब्याज 

भवन स्वामियों के लिए गृहकर जमा करने को 31 मार्च तक का समय दिया गया है। उसके बाद 12 प्रतिशत ब्याज के साथ कर का भुगतान करना होगा। चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र तीन दिन का समय शेष है, ऐसे में नगर निगम प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों को रियायत दी जा रही है। इसके बाद ब्याज के साथ गृहकर वसूला जाएगा। 
 

वाराणसी। भवन स्वामियों के लिए गृहकर जमा करने को 31 मार्च तक का समय दिया गया है। उसके बाद 12 प्रतिशत ब्याज के साथ कर का भुगतान करना होगा। चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र तीन दिन का समय शेष है, ऐसे में नगर निगम प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों को रियायत दी जा रही है। इसके बाद ब्याज के साथ गृहकर वसूला जाएगा। 

नगर निगम प्रशासन ने इस बार गृहकर वसूली का लक्ष्य 84 करोड़ रुपये रखा है। नगर के 2.20 लाख भवन स्वामियों के सापेक्ष 1,48,695 ने 61.37 करोड़ रुपये गृहकर जमा कराया है। अब भी 71305 भवन स्वामियों ने अपना गृहकर जमा नहीं कराया है। इन भवन स्वामियों के पास बिना ब्याज टैक्स जमा कराने के लिए मात्र तीन दिन का समय है। 

इस बार रिकार्ड वसूली हुई है, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल लग रहा। वसूली बढ़ाने के लिए 31 तक पड़ने वाली छुट्टियां नगर निगम के टैक्स कलेक्शन सेंटर खुले रहेंगे। इसके अलावा घर बैठे आनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की भी सुविधा दी जा रही है। अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार ने ब्याज से बचने के लिए नगरवासियों से 31 मार्च तक टैक्स जमा कराने की अपील की है।