वाराणसी : अस्पतालों में अब आसानी से होगी जांच, नियुक्त होंगे रेडियोलाजिस्ट
वाराणसी। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पतालों में रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, तमाम बीमारियों से ग्रसित मरीज रोजाना सरकारी अस्पतालों में पहुंचते हैं। हालांकि उन्हें जांच की सुविधा नहीं मिल पाती है। जिले के दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय, लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर और मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में ही मरीजों की जांच हो पाती है। अन्य अस्पतालों में मरीजों को निराश लौटना पड़ रहा है। जांच की मशीनें लगी हैं लेकिन रेडियोलाजिस्ट नहीं हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पिछले दिनों स्वास्थ्य समिति की मीटिंग में नाराजगी व्यक्त की थी।
स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच के लिए मशीनों की नए सिरे से जांच के साथ ही अब रेडियोलाजिस्ट की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे मरीजों की वेटिंग कम होगी। सीएमओ डा. संदीप चौधरी के अनुसार, प्रस्ताव मांगा गया है। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।