वाराणसी : पुलिस आयुक्त को हाईकोर्ट की नोटिस, छात्र की संदिग्ध मौत से जुड़ा है मामला

मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र नितेश मिश्रा की दो साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। इस मामले में अदालत ने वाराणसी पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करते हुए पुलिस की ओर से अब तक हुई जांच की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। घटना की निष्पक्षता के साथ जांच कर पुलिस आयुक्त से हस्ताक्षर कराकर 27 नवंबर को रिपोर्ट कोर्ट में जमा करनी है। 
 

वाराणसी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र नितेश मिश्रा की दो साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। इस मामले में अदालत ने वाराणसी पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करते हुए पुलिस की ओर से अब तक हुई जांच की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। घटना की निष्पक्षता के साथ जांच कर पुलिस आयुक्त से हस्ताक्षर कराकर 27 नवंबर को रिपोर्ट कोर्ट में जमा करनी है। 

प्रतापगढ़ जिले के शेषपुर अठगवा गांव निवासी नितेश मिश्रा वाराणसी के शुकुलपुर सुंदरपुर इलाके में किराये के मकान में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। 12 जुलाई 2022 को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। नितेश के चाचा रवींद्र मिश्रा की तहरीर पर आठ दिन बाद भेलूपुर थाने में 11 नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। 

रवींद्र मिश्रा का आरोप है कि तत्कालीन भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दूबे ने आरोपितों के साथ मिलीभगत कर 18 दिन के भीतर फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। इस पर रवींद्र ने सीजेएम कोर्ट में प्रोटेस्ट दाखिल किया, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर दिया और अग्रिम जांच का आदेश दिया। इसके बाद चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने भी पूर्व जांच की पुष्टि करते हुए फाइनल रिपोर्ट जमा कर दी। रवींद्र ने फिर से प्रोटेस्ट दाखिल किया, जिसके बाद न्यायालय ने पुनः फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर जांच का आदेश दिया। रवींद्र मिश्रा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।