वाराणसी : छात्रों से खाद्यान्न ढुलाई का मामला, प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, सहायक अध्यापकों का वेतन रुका 

चिरईगांव क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पचरांव में छात्रों से खाद्यान्न ढुलाई के मामले में बीएसए डा. अरविंद पाठक ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक छोटू राम को निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक अध्यापकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। सख्ती से खलबली मची है। 
 
SUSPENDED

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पचरांव में छात्रों से खाद्यान्न ढुलाई के मामले में बीएसए डा. अरविंद पाठक ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक छोटू राम को निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक अध्यापकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। सख्ती से खलबली मची है।

 

कुछ दिनों पूर्व विद्यालय में छात्रों से एमडीएम का खाद्यान्न ढुलवाने का मामला संज्ञान में आया था। बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने इसकी जांच की। इसमें आरोप सही पाए गए। बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने कार्रवाई की। 

उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक छोटू राम को निलंबित करते हुए बीआरसी से संबद्ध कर दिया। वहीं उस दिन विद्यालय में उपस्थित सहायक अध्यापकों का वेतन और शिक्षामित्र और अनुदेशकों का मानदेय रोकने की कार्रवाई की।