वाराणसी: नाटी इमली मैदान में कल होगा भव्य भरत मिलाप का आयोजन, जुटेगी लाखों की भीड़, तैयारी पूरी
कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक, पंडित मुकुंद उपाध्याय ने बताया कि प्रशासन से भरपूर सहयोग मिल रहा है। सभी सड़कों को, जो पहले खराब थीं, ठीक किया जा रहा है और अतिक्रमण हटाने का काम भी किया जा रहा है। भरत मिलाप स्थल से गणेश मंदिर और बड़ा देव तक साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
इस कार्यक्रम का आयोजन श्री चित्रकूट रामलीला समिति, काशी द्वारा किया जाता है। मान्यता है कि इस अवसर पर भगवान श्रीराम अपने भाइयों भरत, शत्रुघ्न और भक्त हनुमान के साथ इस लीला को देखने अवश्य आते हैं। आयोजन की विशेषता यह है कि चाहे कितनी भी घनी बदली क्यों न हो, भगवान सूर्य की उपस्थिति में ही भरत मिलाप संपन्न होता है, जिससे इस आयोजन की महत्ता और भी बढ़ जाती है।
भरत मिलाप के इस 481वें वर्ष को और भी भव्य बनाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी सफाई और मंच की सजावट में जोर-शोर से लगे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के लोग भी आयोजन में बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
आयोजकों के ओर से एक दिन पूर्व ही साफ-सफाई, बैरिकेडिंग आदि कर तैयारी पूरी कर ली गई है।