वाराणसी: तगड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई अलविदा की नमाज, हाथ पर काली पट्टी बांधकर ज्ञानवापी पहुंचे नमाजी, कागज पर लिखा – ‘We Reject Waqf Amendment Bill 2024’
Mar 28, 2025, 14:45 IST
वाराणसी। ईद से पहले मुस्लिम समुदायों में अलविदा की नमाज का विशेष महत्व है। इसी बीच शुक्रवार को शहर के तमाम मस्जिदों में शांतिपूर्वक तरीके से ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा।
शहर के ज्ञानवापी, लंगड़ा हाफिज मस्जिद, नदेसर मस्जिद समेत कई छोटे-बड़े मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी। जहां सभी ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परम्परा का निर्वहन किया।
इसी बीच ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर कुछ नमाजी काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे। यह कालीपट्टी उन्होंने संसद में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ बांधी थी। वहीं हाथ पर काली पट्टी बांधे एक व्यक्ति ने पेपर पर ‘We Reject Waqf Amendment Bill 2024’ लिखा हुआ भी दिखाया। हालांकि यह प्रदर्शन भी शांतिपूर्ण तरीके से रहा।