वाराणसी को यूपी के पहले निफ्ट सेंटर की सौगात, 620 बेड के दो अस्पतालों से सुधरेगी चिकित्सा सुविधा  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी को करोड़ों की सौगात देंगे। इसमें चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा व परिवहन समेत अन्य क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं। वाराणसी में निफ्ट सेंटर से बनारस के परंपरागत बनारसी साड़ी के कारोबार को संजीवनी मिलेगी। वहीं 620 बेड के दो अस्पतालों से चिकित्सा सुविधा और बेहतर होगी। भारतमाला एक्सप्रेस के रास्ते लोग मात्र नौ घंटे में वाराणसी से रांची होते हुए कोलकाता पहुंच जाएंगे। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी को करोड़ों की सौगात देंगे। इसमें चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा व परिवहन समेत अन्य क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं। वाराणसी में निफ्ट सेंटर से बनारस के परंपरागत बनारसी साड़ी के कारोबार को संजीवनी मिलेगी। वहीं 620 बेड के दो अस्पतालों से चिकित्सा सुविधा और बेहतर होगी। भारतमाला एक्सप्रेस के रास्ते लोग मात्र नौ घंटे में वाराणसी से रांची होते हुए कोलकाता पहुंच जाएंगे। 

वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे पैकेज-1 छह लेन का काम 1317 करोड़ से पूरा कराया जाएगा। इस राजमार्ग से 27 किलोमीटर सड़क (हरित क्षेत्र) का कार्य कराया जाएगा। यूपी के पहले निफ्ट सेंटर आठ पाठ्यक्रम संचालित होंगे। इसमें छह यूजी और दो पीजी कोर्स होंगे। दीनदयाल हस्तकला संकुल से कुल तीन यूपी कोर्स संचालित किए जाएंगे। इसमें बैचलर आफ डिजाइन (इंटीरियर डिजाइन) पहली बार शुरू होगा। 

मेडिकल कालेज और नेशनल सेंटर आफ एजिंग की स्थापना से पूर्वांचल के मरीजों के इलाज के लिए 620 बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा पीएम सिगरा स्टेडियम, बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण संयत्र, जरा चिकित्सा केंद्र भेल प्लांट की सौगात देंगे।