वाराणसी : अवैध निर्माण पर गरजा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, 12 बीघा प्लाटिंग कराया ध्वस्त 

वीडीए की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में रामनगर वार्ड के चौरहट मौजा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। 12 बीघा में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कराया दिया गया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। वीडीए की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में रामनगर वार्ड के चौरहट मौजा में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। 12 बीघा में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कराया दिया गया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

वार्ड-रामनगर के अंतर्गत मौजा-चौरहट में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिना लेआउट स्वीकृत कराए लगभग 12 बीघे भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इस संबंध में पहले ही उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के तहत नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके न तो ले आउट शमन मानचित्र दाखिल किया गया और न ही कोई वैधानिक कार्रवाई पूरी की गई।

जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियंता अशोक कुमार, प्रवर्तन दल के सदस्यों, समस्त सुपरवाइजर और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं, वरना इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।