वाराणसी : संकटमोचन मंदिर महंत के घर चोरी करने वाले गिरोह पर कड़ा एक्शन, लगा गैंगस्टर
वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्रा के घर चोरी करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके जरिये पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के छह सदस्यों ने मिलकर महंत के आवास पर चोरी की साजिश रची थी। सभी आरोपी पहले संकट मोचन मंदिर के आवास पर कार्यरत थे और उन्होंने घटना के एक महीने पहले से इस चोरी की योजना बनानी शुरू की थी। आपस में फोन कॉल के जरिए संपर्क रखने वाले इन अपराधियों ने 18 मई 2025 (रविवार) को दोपहर में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनके पास से करोड़ों रुपये के सोने के जेवरात और मंदिर से जुड़ी कीमती सोने की सामग्री बरामद की थी, जो महंत परिवार की पुश्तैनी संपत्ति थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का सामना करने वाले आरोपियों में राकेश दुबे, विक्की तिवारी, जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल (सभी निवासी अमवा, थाना चैनपुर, भभुआ, बिहार), सनी कुमार मद्धेशिया (निवासी नारायणपुर दुबे, थाना खामपार, देवरिया), अतुल शुक्ला (निवासी फुलवा मऊ, थाना कोतवाली, फतेहपुर), और दिलीप चौबे उर्फ बंसी (निवासी भगवानपुर, लंका) शामिल हैं।
भेलूपुर पुलिस ने इस कार्रवाई के साथ यह स्पष्ट कर दिया है कि संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। यह कार्रवाई शहर में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।