वाराणसी : बंदीरक्षकों को चकमा देकर भाग गया था 25 हजार का इनामी बदमाश, 16 साल बाद एसटीएफ ने पकड़ा
वाराणसी। कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल से बंदीरक्षकों को चकमा देकर फरार 25 हजार का इनामी बदमाश 16 साल बाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा। एसटीएफ वाराणसी की टीम ने उसे कैंट रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा। हत्या का दोषी पाए जाने पर केंद्रीय कारागार वाराणसी में उम्र कैद की सजा काट रहे बस्ती के सुरेश मिश्रा को पीलिया होने पर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दौरान वह फरार हो गया था। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
वर्ष 2001 में 12 फरवरी को बांस काटने को लेकर विवाद बस्ती जिले के महराजगंज मिसिरगंजा गांव निवासी सुरेश मिश्रा का उसके सगे पट्टीदार रामाशीष मिश्रा से विवाद हुआ था। रामाशीष के पक्ष से आए विनोद मिश्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। बस्ती जनपद के थाना हरैया में सुरेश मिश्रा और उसके भाई रामसागर मिश्रा के विरूद्ध केस दर्ज हुआ तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 2007 में 24 मार्च को सुरेश मिश्रा को उम्र कैद और 20 हजार रुपये से अदालत ने दंडित किया था।
वह केंद्रीय कारागार वाराणसी में बंद था। केंद्रीय कारागार में उसे पीलिया हुआ तो बंदी रक्षकों ने कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से नौ सितंबर को वह भाग निकला था। कोतवाली पुलिस सुरेश के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी, लेकिन सफलता नहीं मिली।