वाराणसी गैंगरेप मामले में निर्दोषों पर कार्रवाई का आरोप लगाकर लोगों ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग की 

खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय पर महिलाओं, बच्चियों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस पर निर्दोषों को फंसाने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
 

वाराणसी। खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार सुबह जिला मुख्यालय पर महिलाओं, बच्चियों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस पर निर्दोषों को फंसाने का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

इस बीच, लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने मामले के 14वें आरोपी राज खान को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। राज खान मूल रूप से नरपतपुर डुबकियां का निवासी है और फिलहाल हुकुलगंज में रह रहा था। 7 अप्रैल को दर्ज किए गए मुकदमे में कुल 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों को आरोपी बनाया गया था। अब तक सभी नामजद आरोपी गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों में से दो की पहचान कर उन्हें भी हिरासत में लिया है।

अब बचे हुए नौ अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस होटल, रेस्टोरेंट और स्पा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही पीड़िता के बयान, सर्विलांस और फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि अब तक 14 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, और शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।