वाराणसी: अस्सी घाट पर गंगा का बढ़ता जलस्तर, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

 

वाराणसी। वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शासन और प्रशासन ने घाटों पर अतिरिक्त सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है।

नगर निगम और जल संरक्षण विभाग की टीमें लगातार अस्सी घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण कर रही हैं। घाटों पर तैनात पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जाए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अस्सी घाट के किनारे और नदी के पास सावधानी बरतें और अनावश्यक जोखिम न लें।

तीर्थ पुरोहित श्रवण मिश्रा ने बताया कि यदि गंगा का जलस्तर इसी गति से बढ़ता रहा, तो अगले कुछ दिनों में अन्य घाटों पर भी जलभराव की स्थिति बन सकती है। उन्होंने कहा, "सुबह गंगा का जलस्तर बढ़ने की गति थोड़ी धीमी थी, लेकिन शाम तक यह 4 से 5 सेंटीमीटर प्रति घंटा हो गई है। यदि यह रफ्तार जारी रही, तो कल तक जिस स्थान पर हम खड़े हैं और जहां साफ-सफाई हो चुकी है, वहां भी गंगा का पानी भर सकता है।"

उल्लेखनीय है कि इस साल गंगा का जलस्तर तीसरी बार तेजी से बढ़ रहा है। इससे पहले भी दो बार जलस्तर में वृद्धि देखी जा चुकी है। बढ़ते जलस्तर ने घाटों और गंगा के किनारे रहने वाले लोगों में चिंता बढ़ा दी है। वर्तमान में अस्सी घाट पर गंगा आरती सुबह-ए-बनारस मंच के ठीक सामने आयोजित हो रही है। हालांकि, यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो गंगा आरती का स्थान बदलना पड़ सकता है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।