वाराणसी : घाटों से नीचे खिसका गंगा का जलस्तर, सफाई अभियान शुरू, पंप लगाकर हटाई जा रही सिल्ट
वाराणसी। गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने के साथ ही घाटों पर जमा मोटी सिल्ट को हटाने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। हाल ही में गंगा अपने रौद्र रूप में दिखी थी, जिसके कारण घाटों और आसपास के घरों में पानी भर गया था। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब जलस्तर कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। नगर निगम ने घाटों की सफाई के लिए कमर कस ली है। पंप लगाकर घाटों से सिल्ट हटाई जा रही है।
नगर निगम, तीर्थ पुरोहित, पंडा, पुजारी और स्थानीय लोग मिलकर घाटों की साफ-सफाई में जुट गए हैं। शासन और जिला प्रशासन ने नगर आयुक्त और अधीनस्थ अधिकारियों को सफाई कार्य के लिए निर्देश दिए हैं, जिनका पालन धरातल पर दिखाई देने लगा है। अस्सी घाट पर सफाई अभियान शुरू हो चुका है, जहां दो पंप लगाकर सिल्ट हटाने का कार्य चल रहा है।
अपर नगर आयुक्त संगम लाल ने बताया कि बाढ़ के बाद घाटों पर मोटी सिल्ट जमा हो गई थी, जिससे बीमारियों के फैलने की आशंका थी। इसे हटाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। साथ ही, जगह-जगह एंटी-लार्वा और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
जाह्नवी सेवा समिति, जो गंगा आरती का आयोजन करती है, ने भी इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समिति के पंडित बटुक महाराज ने बताया कि घाटों पर लगभग तीन फीट मिट्टी जमा हो गई थी। दो पंप लगाकर दिन-रात सफाई कार्य चल रहा है। अपर नगर आयुक्त ने अस्सी घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया और ब्लीचिंग पाउडर व एंटी-लार्वा छिड़काव के निर्देश दिए।