वाराणसी : तीन माह बाद अपने पुराने स्थान पर हुई गंगा आरती, उमड़े पर्यटक व श्रद्धालु
दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती तीन माह बाद अपने पुराने स्थान पर हुई। गंगा का जलस्तर घटने के बाद ऐसा संभव हुआ। रविवार की शाम नवरात्र का पहला दिन होने की वजह से काफी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक भी इसमें शामिल हुए।
Oct 16, 2023, 10:40 IST
वाराणसी। दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती तीन माह बाद अपने पुराने स्थान पर हुई। गंगा का जलस्तर घटने के बाद ऐसा संभव हुआ। रविवार की शाम नवरात्र का पहला दिन होने की वजह से काफी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक भी इसमें शामिल हुए।
दरअसल, बारिश से मौसम में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा। इससे घाटों की सीढ़ियां डूब गईं। वहीं घाटों का आपसी संपर्क भी टूट गया था। ऐसे में आरती स्थल को स्थानांतरित कर पीछे कर दिया गया था। अपने निर्धारित स्थान से काफी पीछे गंगा आरती हो रही थी।
गंगा का जलस्तर अब काफी खिसक गया है। ऐसे में गंगा सेवा निधि की ओर से अब निर्धारित स्थल पर आरती शुरू करा दी गई है। नवरात्र के पहले दिन अपने पुराने स्थान पर आरती हुई। इस दौरान काफी संख्या में लोग विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखने के लिए पहुंचे।