वाराणसी : फर्जी भाई बनकर जालसाज ने महिला से की 6 लाख की ऑनलाइन ठगी, जांच में जुटी पुलिस

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकला मनकईया गांव में रहने वाली एक महिला से फर्जी भाई बनकर करीब छह लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने न्यू ईयर गिफ्ट और विदेश से पैसा भेजने का झांसा देकर महिला को अपने जाल में फंसाया और एक ही दिन में अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली।
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकला मनकईया गांव में रहने वाली एक महिला से फर्जी भाई बनकर करीब छह लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने न्यू ईयर गिफ्ट और विदेश से पैसा भेजने का झांसा देकर महिला को अपने जाल में फंसाया और एक ही दिन में अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली।

पीड़िता ममता देवी पत्नी संतोष पांडेय का आरोप है कि करीब पखवारा भर पहले उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उनका भाई बताते हुए बातचीत शुरू की और भावनात्मक तरीके से भरोसा जीत लिया। इसके बाद उसने न्यू ईयर के मौके पर गिफ्ट भेजने और विदेश से पैसा आने की बात कही। जालसाज ने यह भी कहा कि पहले वह पीड़िता की बेटी के खाते में छह हजार रुपये भेजेगा, जिससे भरोसा और बढ़ गया।

आरोप है कि इसी बहाने जालसाज ने पीड़िता से कुछ औपचारिकताओं के नाम पर अपने बताए गए खाते में रुपये भेजने को कहा। जालसाज की बातों में आकर पीड़िता ने पहले आठ हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग बहानों से बार-बार पैसे मंगवाए और पीड़िता ने उसके झांसे में आकर एक ही दिन में किस्तों में करीब छह लाख रुपये उसके खाते में भेज दिए।

जब काफी देर बाद फोन कट गया और पीड़िता ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो मोबाइल नंबर बंद मिलने लगा। तब जाकर पीड़िता को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है। इसके बाद सोमवार को वह मिर्जामुराद थाने पहुंची और अज्ञात जालसाज के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

मिर्जामुराद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामला ऑनलाइन साइबर ठगी से जुड़ा है। साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है, ताकि जालसाज तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, गिफ्ट या विदेशी पैसे के झांसे में न आएं और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर सूचना दें।