वाराणसी : चार शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, नकदी, तमंचा और कार बरामद
वाराणसी। शिवपुर पुलिस ने चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं में संलिप्त रहे चार शातिर लुटेरों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नकदी, तमंचा व कार बरामद की गई। लुटेरों ने तीन फरवरी को युवक को मारपीट कर कार में बैठा लिया। वहीं एटीएम पिन पूछकर 20 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं मोबाइल व नकदी समेत 45 हजार की लूट की थी। एडीसीपी टी सरवन ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तीन फरवरी को शिवपुर थाना के कादीपुर निवासी दिलीप कुमार सोनकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दांदुपुर रिंग रोड स्थित काशी लान के पास कार सवार बदमाशों ने उनके छोटे भाई साहिल को तमंचा चिधाकर जबर्दस्ती कार में बैठा लिया। वहीं उसका रियलमी मोबाइल छीन लिया। पर्स में रखे 25 हजार रुपये छीन लिए। वहीं जबरन एटीएम पिन पूछकर खाते में से भी 20 हजार रुपये निकाल लिए। कुल 45 हजार रुपये की लूट हुई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लुटेरों का पता लगाने में जुटी रही।
शिवपुर पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर व सर्विलांस के जरिये सूचना मिली कि शातिर लुटेरे हथिवार चौराहा बड़ागांव के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं घेरेबंदी कर बड़ागांव के रसूलपुर गोरी गांव निवासी आशिक अंसारी, आफताब, कृष्णापुर कला के प्रेमनाथ पटेल व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा, लूट का मोबाइल, होंडा अमेज कार और 8590 रुपये नकदी बरामद हुए। पुलिस ने थाने लाकर सभी से पूछताछ की। आरोपितों ने लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।