वाराणसी के मोहनसराय हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, ट्रेलर, कार व ऑटो रिक्शा की आपस में टक्कर, चार घायल, दो की हालत गंभीर

 

वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के मोहनसराय नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने आगे चल रहे कार व ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी। तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर से चार लोग घायल हुए हैं। इसमें एक महिला समेत दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। वहीँ घटना के मद्देनजर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी थी।