वाराणसी : कोहरे से लड़खड़ाई परिवहन सेवाएं, वंदेभारत समेत कई ट्रेनें लेट, देरी से पहुंच रहीं उड़ानें, ठंड में यात्री परेशान
वाराणसी। कोहरे के चलते परिवहन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। वंदेभारत समेत प्रमुख ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट पर उड़ानें भी देरी से पहुंच रही हैं। कड़ाके की ठंड में यात्रियों को ट्रेनों और फ्लाइट का इंतजार करते हुए परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कोहरे के चलते फ्लाइट निरस्त, कई देर से आईं
बाबतपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को कोहरे के चलते पांच उड़ानें निरस्त रहीं। वहीं कई फ्लाइट देरी से पहुंची। एयर इंडिया की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट दो घंटे, इंडिगो की फ्लाइट ढाई घंटे देरी से आई। वहीं पुणे से आने वाले स्पाइस जेट का विमान लगभग 50 मिनट लेट आया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने मौसम में सुधार के साथ ही विमानों के परिचालन में सुधार की उम्मीद जताई है।
वंदेभारत समेत कई ट्रेनें लेट
वाराणसी और बनारस रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। वाराणसी–नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस बीते चार दिनों से रोजाना देरी से पहुंच रही है। इसके साथ ही कई आम ट्रेनें भी 10 से 20 मिनट की देरी से स्टेशन पर आ रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्री भी निर्धारित समय से 10 से 20 मिनट की देरी झेल रहे हैं। स्टेशन पर यात्रियों को सही जानकारी न मिलने से परेशानी और बढ़ जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अन्य ट्रेनों के संचालन में भी मार्जिन (लेट होने पर कवर करने का समय) कम होने के कारण समय प्रभावित हो रहा है।