वाराणसी :  तीन चौकी प्रभारियों समेत पांच दरोगा ट्रांसफर, जानिये कौन कहां गया

कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरूणा जोन के तीन चौकी प्रभारियों समेत पांच दरोगाओं का तबादला कर दिया गया है। दो चौकी प्रभारियों की थानों में तैनाती की गई है। वहीं थानों में तैनात उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाया गया है। 
 

वाराणसी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरूणा जोन के तीन चौकी प्रभारियों समेत पांच दरोगाओं का तबादला कर दिया गया है। दो चौकी प्रभारियों की थानों में तैनाती की गई है। वहीं थानों में तैनात उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाया गया है।

 

चौकी प्रभारी चांदमारी अजीत कुमार मिश्रा का स्थानांतरण सारनाथ थाना किया गया है। इसी प्रकार चौकी प्रभारी लालपुर ब्रह्मदत्त मिश्रा भी थाना सारनाथ भेजे गए हैं। चौकी प्रभारी चंदापुर प्रशांत पांडेय चौकी प्रभारी चांदमारी बनाए गए हैं। 

 

सारनाथ थाना में तैनात धीरेंद्र तिवारी को चौकी प्रभारी चंदापुर और वरूणा जोन में तैनात अभिजीत सिंह को चौकी प्रभारी लालपुर बनाया गया है। डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा ने सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।