वाराणसी : फरक्का एक्सप्रेस में मिले पांच बच्चे, मजदूरी कराने ले जा रहे थे दिल्ली, आरोपित गिरफ्तार 

कैंट रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी की बड़ी साजिश को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने नाकाम कर दिया। फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से पांच बच्चों को बरामद किया गया, जो एक युवक के साथ सफर करते मिले। बच्चों के डरे-सहमे होने की सूचना पर RPF ने त्वरित कार्रवाई की और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी की बड़ी साजिश को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने नाकाम कर दिया। फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से पांच बच्चों को बरामद किया गया, जो एक युवक के साथ सफर करते मिले। बच्चों के डरे-सहमे होने की सूचना पर RPF ने त्वरित कार्रवाई की और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। 

 

फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संख्या 5 में मौजूद इन बच्चों को प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर ट्रेन रुकते ही उतारा गया। मौके पर पहुंचे RPF कैंट इंस्पेक्टर संदीप यादव के निर्देशन में हायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेश्वर, पंकज सिंह, उपेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल रीना सिंह, ज्योति, सविता कुमारी, और 'बचपन बचाओ आंदोलन' के सदस्य कृष्ण प्रताप शर्मा और चंदा गुप्ता ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। 

 

गिरफ्तार आरोपित की पहचान अब्दुल अजीज, निवासी मालदा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। उसे मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कमिश्नरेट पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मानव तस्करी की पुष्टि के संकेत मिले हैं। बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है, जहां उनकी देखभाल और आगे की प्रक्रिया की जा रही है।