वाराणसी :  बिजली शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी भीषण आग, 10 लाख का नुकसान 

रोहनिया के खुशीपुर नीबिया में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। गोदाम से निकल रही आग की ऊंची लपटों को देखकर लोग सहम उठे। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने 2.5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लगभग 10 लाख की क्षति का अनुमान है। 
 

वाराणसी। रोहनिया के खुशीपुर नीबिया में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। गोदाम से निकल रही आग की ऊंची लपटों को देखकर लोग सहम उठे। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने 2.5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लगभग 10 लाख की क्षति का अनुमान है। 

देउरा गांव निवासी विशाल गुप्ता की नीबिया खुशीपुर में साचू राम गुप्ता ट्रेडर्स के नाम से गोदाम है। रात में गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते गोदाम से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। इससे लोग सहम उठे। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व फायरब्रिगेड को दी। सूचना के बाद फायरब्रिगेड की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन वह आग पर काबू नहीं पा सकी। इसके बाद फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां और पहुंची। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग बुझाई गई। 

गोदाम मालिक विशाल गुप्ता के अनुसार गोदाम में प्लास्टिक के सामान और किताबें थीं। इसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पुलिस का कहना है कि गोदाम से ऊपर से बिजली का तार गया है। शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लगने की आशंका है।