वाराणसी :  वीडीए की सील तोड़कर फिर शुरू करा दिया अवैध निर्माण, हुई एफआईआर 

विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई जारी है। वीडीए की टीम ने भेलूपुर वार्ड के लंका जानकी बाग में निर्माणकर्ता ने वीडीए की ओर से सील किए गए अवैध निर्माण का ताला तोड़कर दोबारा निर्माण शुरू कराने पर एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं अवैध निर्माण को दोबारा सील कर पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई जारी है। वीडीए की टीम ने भेलूपुर वार्ड के लंका जानकी बाग में निर्माणकर्ता के वीडीए की ओर से सील किए गए अवैध निर्माण का ताला तोड़कर दोबारा निर्माण शुरू कराने पर एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं अवैध निर्माण को दोबारा सील कर पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया। 

भेलूपुर वार्ड के अन्तर्गत ऊषा शाही ने भवन संख्या बी-30/1-पी-एस, (शाही निवास) जानकी बाग, लंका, में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 70x100 के क्षेत्रफल में बेसमेन्ट के निर्माण हेतु फर्श एवं दीवारों का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। सम्पूर्ण अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्रवाई करते हुए अनधिकृत निर्माण को सील कर थाना लंका की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया था। लेकिन निर्माणकर्ता ने सील तोड़कर दोबारा निर्माण शुरू करा दिया। इस पर निर्माणकर्ता के खिलाफ लंका थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। 

प्रवर्तन टीम ने शनिवार को अवैध निर्माण को दोबारा सील कर लंका पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया। वर्तमान में स्थल पर निर्माणकर्ता द्वारा बी+जी+5 तलों का निर्माण कर भूतल एवं द्वितीय तल पर क्रमशः केशरीज किचन रेस्टोरेन्ट एवं वेल्स इन होटल का संचालन किया जा रहा था। उपाध्यक्ष के निर्देश के क्रम में समस्त प्राधिकरण स्टाफ की उपस्थिति में अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियन्ता आरके सिंह मौजूद रहे।