वाराणसी : कबाड़ टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, जल गए कई हरे पेड़
आदमपुर थाना के भदऊ चुंगी स्थित कबाड़ टायर के गोदाम में रविवार की भोर में आग लग गई। इससे गोदाम में रखे टायर जलकर खाक हो गए। वहीं आग की चपेट में आने से आसपास के कई हरे पेड़ भी जल गए। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Apr 23, 2023, 11:13 IST
वाराणसी। आदमपुर थाना के भदऊ चुंगी स्थित कबाड़ टायर के गोदाम में रविवार की भोर में आग लग गई। इससे गोदाम में रखे टायर जलकर खाक हो गए। वहीं आग की चपेट में आने से आसपास के कई हरे पेड़ भी जल गए। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
भदऊ चुंगी में कबाड़ टायर का गोदाम है। रविवार की भोर में अचानक गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद कई पेड़ इसकी चपेट में आने से जल गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना फायरब्रिगेड को दी।
घटनास्थल के समीप पेट्रोल पंप भी है। इसलिए खतरा अधिक था। सूचना के बाद फायरब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायरब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद आसपास के बाशिदों ने राहत की सांस ली।