वाराणसी : पत्नी और प्रेमी की कथित प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने दी जान, वीडियो में बयां किया दर्द, तीन के खिलाफ मुकदमा

लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में युवक के फंदे से लटके शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय राहुल मिश्रा के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पारिवारिक कलह और पत्नी के कथित प्रेम संबंध के कारण वह मानसिक तनाव में था। इसी तनाव से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मृतक की माता की तहरीर पर राहुल की पत्नी, उसके प्रेमी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में युवक के फंदे से लटके शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय राहुल मिश्रा के रूप में हुई है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पारिवारिक कलह और पत्नी के कथित प्रेम संबंध के कारण वह मानसिक तनाव में था। इसी तनाव से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मृतक की माता की तहरीर पर राहुल की पत्नी, उसके प्रेमी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राहुल मिश्रा ने करीब पांच वर्ष पहले लखनपुर गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी है। परिजनों का आरोप है कि बीते कुछ समय से राहुल की पत्नी का एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। यह बात राहुल और उसके घरवालों को पता चली तो घरेलू तनाव बढ़ने लगा। मृतक की मां रानी देवी ने बताया कि युवक ने कई बार राहुल को धमकाया था कि वह अपनी पत्नी संध्या को तलाक दे दे, अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे। रानी देवी के अनुसार, आठ दिसंबर को राहुल अपनी पत्नी और बेटे से मिलने ससुराल लखनपुर गया था, लेकिन पत्नी ने उसके साथ लौटने से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल पर पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा लगातार तलाक का दबाव बनाया जाने लगा। जब राहुल ने तलाक देने से मना किया, तो उसे जान से मारने की धमकियां दी गईं। इन्हीं परिस्थितियों से मानसिक रूप से टूट चुके राहुल ने मंगलवार सुबह आत्महत्या कर ली।

चौंकाने वाली बात यह है कि मौत से पहले राहुल ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। वीडियो में उसने खुदकुशी के लिए पत्नी, उसके प्रेमी और अपनी सास को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में राहुल कहता है कि पत्नी और प्रेमी के अवैध संबंधों और उनकी प्रताड़ना के चलते उसने यह कदम उठाया है। घटना की जानकारी मिलते ही अकेलवा चौकी इंचार्ज और लोहता थाना प्रभारी राजबहादुर मौर्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।