वाराणसी : बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता को ट्रक ने कुचला, मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा-कथौली मोड़ के पास सड़क हादसे में मनोज पटेल (48 वर्ष) की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनोज बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। 
 

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा-कथौली मोड़ के पास सड़क हादसे में मनोज पटेल (48 वर्ष) की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनोज बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि मनोज सड़क पर गिर पड़े और उनका हेलमेट छटक कर अलग हो गया। इसके बाद ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे के बाद हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मनोज की मोपेड ट्रक में फंस गई थी, जिसे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही फूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है, और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।

मनोज पटेल की बेटी संध्या की शादी आगामी 3 मई को होनी थी। निमंत्रण कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस ने मनोज के परिजनों को सूचना दी। जैसे ही यह खबर घर पहुंची, पूरा परिवार सदमे में डूब गया। पत्नी उर्मिला और चारों बेटियां संध्या, सोनी, मोनी और आंचल का रो-रोकर बुरा हाल रहा।