वाराणसी : खेत में काम कर रहे किसान पर सांड़ ने किया हमला, मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग किसान की जान चली गई। गेहूं की फसल की देखभाल कर रहे 65 वर्षीय किसान पर एक छुट्टा सांड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग किसान की जान चली गई। गेहूं की फसल की देखभाल कर रहे 65 वर्षीय किसान पर एक छुट्टा सांड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

हरपुर निवासी पन्नालाल राजभर (65 वर्ष) शनिवार को अपने खेत में गेहूं की फसल की देखभाल कर रहे थे। इसी दौरान कुछ छुट्टा पशु खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाने लगे। पन्नालाल राजभर ने जब पशुओं को भगाने का प्रयास किया तो उनमें से एक छुट्टा सांड अचानक आक्रामक हो गया और किसान पर हमला कर दिया। सांड के सींगों से हुए हमले में किसान लहूलुहान होकर खेत में गिर पड़े।

घटना को देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों और मृतक के बेटे ने किसी तरह घायल किसान को उठाया और तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण कुछ समय बाद पन्नालाल राजभर ने दम तोड़ दिया। किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।

मृतक किसान घर पर रहकर खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में एक विवाहित बेटा और दो बेटियां हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।