वाराणसी : मिर्जामुराद में पूर्व बैंककर्मियों ने 10 लाख रुपये कर लिए गबन, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। मिर्जामुराद स्थित एक बैंक में कार्यरत रहे कर्मियों की ओर से 10 लाख रुपये के गबन का मामला प्रकाश मे आया है। एसीपी राजातालाब के आदेश पर मिर्जामुराद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के एरिया मैनेजर चयन कुमार मिश्रा ने एसीपी राजातालाब को दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि कछवारोड स्थित एक बैंक शाखा के पूर्व ब्रांच मैनेजर विशाल मौर्या निवासी चुनार मिर्ज़ापुर व पूर्व सहायक ब्रांच मैंनेजर कुंदन चौबे निवासी बिहार ने आर्शीवाद माइक्रोफाइनेंस का धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपए गबन कर लिया है। एरिया मैनेजर ने बताया कि दोनो पूर्व कर्मचारियों ने फर्जी लोन के जरिए अपने सहयोगियों का खाता लगाकर कई लाख रुपये गबन कर लिए।
बताया कि 6 मेम्बरों से 1 लाख 75 हजार रुपये लेकर जमा ही नहीं किए और पैसा गबन कर लिया। कई बार में हेराफेरी से 10 लाख 85 हाजर 918 रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने दोनों पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। थाना प्रभारी मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि एक माइक्रोफाइनेंस से लाखो रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।