वाराणसी में घरेलू विवाद में बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला, तीन गिरफ्तार

फूलपुर थाना के गंगापुर, मंगारी गांव में सोमवार रात मामूली विवाद ने खूनी रुप धारण कर लिया। इसमें दो भाइयों अनिल और सुभाष ने अपने बड़े भाई रमेश राम (50) की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है। 
 

वाराणसी। फूलपुर थाना के गंगापुर, मंगारी गांव में सोमवार रात मामूली विवाद ने खूनी रुप धारण कर लिया। इसमें दो भाइयों अनिल और सुभाष ने अपने बड़े भाई रमेश राम (50) की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है। 

रमेश और सुभाष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों छोटे भाइयों ने गुस्से में रमेश पर हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों ने सुनकर बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों भाइयों ने लाठी-डंडों से रमेश को इतनी बेरहमी से पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल रमेश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों अनिल, सुभाष और सुभाष की पत्नी फुलकुमारी को हिरासत में लिया है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। रमेश को चार बेटियां और एक बेटा है। वह राजगीर मिस्त्री था। लाठी-डंडे से पीटकर हत्या की घटना ने सनसनी फैला दी। पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है और घटना को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।