वाराणसी : फूल मंडी खाली कराने के दौरान बवाल, संचालक ने पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, वीडियो वायरल 

नगर निगम की कार्रवाई के दौरान मलदहिया स्थित फूल मंडी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब संचालक ने आत्महत्या का प्रयास किया। संचालक ने अचानक खुद पर पेट्रोल डाल लिया और पुलिसकर्मियों तथा मौके पर मौजूद लोगों पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल बल प्रयोग करते हुए उसे काबू में कर लिया और बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 

वाराणसी। नगर निगम की कार्रवाई के दौरान मलदहिया स्थित फूल मंडी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब संचालक ने आत्महत्या का प्रयास किया। संचालक ने अचानक खुद पर पेट्रोल डाल लिया और पुलिसकर्मियों तथा मौके पर मौजूद लोगों पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल बल प्रयोग करते हुए उसे काबू में कर लिया और बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार फूल मंडी पर कब्जेदार पिछले चार दशकों से अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए था और किसानों से जबरन वसूली करता था। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए मंडी परिसर को कब्जा मुक्त कराया। अधिकारियों ने बताया कि मंडी को किसानों के हित में मुक्त कराया गया है, ताकि वे बिना किसी दबाव और अवैध वसूली के अपना व्यापार कर सकें।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने और सार्वजनिक शांति भंग करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से फूल मंडी में अवैध कब्जा और वसूली का आतंक था, जिससे किसान और छोटे व्यापारी परेशान थे। नगर निगम की इस कार्रवाई को किसानों के हित में बड़ा कदम बताया जा रहा है।