वाराणसी :  डीपीआरओ ने दी टाइमलाइन, 20 दिन के अंदर शुरू कराएं पंचायत भवन और आरआरसी सेंटर वरना कटेगा वेतन 

जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श ने चिरईगांव क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी। वहीं पंचायत भवन व आरआरसी सेंटर को 20 दिनों में संचालित कराने का निर्देश ग्राम प्रधान व सचिव को दिया। इसके बाद सचिवों के वेतन की कटौती की जाएगी। 
 

वाराणसी। जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श ने चिरईगांव क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी। वहीं पंचायत भवन व आरआरसी सेंटर को 20 दिनों में संचालित कराने का निर्देश ग्राम प्रधान व सचिव को दिया। इसके बाद सचिवों के वेतन की कटौती की जाएगी। 

सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सबसे पहले जिला पंचायत राज अधिकारी ने सुल्तानपुर में बन रहे पंचायत भवन का निरीक्षण किया। वहां ग्राम पंचायत सचिव कमलेश बहादुर गौड़ के साथ ही ग्रामप्रधान को भी जल्द कार्य पूर्ण करने हेतु फटकार भी लगायी। वहीं पतेरवां में निःशुल्क प्याऊ का भी निरीक्षण किया। बभनपुरा में निर्माणाधीन अन्त्येष्टि स्थल देखा। वहां ग्रामप्रधान द्वारा बार बार ठेकेदार बदलने पर नाराजगी भी व्यक्त की। जल्द निर्माण पूरा कराने के लिए निर्देशित करते हुए सचिव अजित कुमार सिंह को भी फटकार लगाई। डीपीआरओ ने बर्थराकला में (PWMU) प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का संचालन शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने गांवों से कूड़े का उठान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।

इसके पूर्व डीपीआरओ ने ब्लॉक सभागार में सचिवों संग मीटिंग की। सचिवों को निर्देशित किया कि आरआरसी सेण्टर व पंचायत भवनों का 20 दिन में संचालन शुरू नहीं किया गया तो वेतन का भुगतान भी नहीं किया जाएगा। साथ ही विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। निरीक्षण के समय उनके साथ डीपीएम राघवेन्द्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।