आधी रात को लोअर और हवाई चप्पल में ही अचानक औचक निरीक्षण पर निकले वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने गुरुवार देर रात बारिश के कारण बढ़ती ठंड में बाहर खुले में रात बिताने वालों को आश्रय देने के लिए बनाये गये आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। बढ़ती ठंड में आश्रय स्थलों में गरीब रिक्शा चालक, पटरियों और चबूतरों पर खुले में सोने वालों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को देखने के लिए सिकरौल स्थित आश्रय स्थल पर औचक निरीक्षण किया।
 

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने गुरुवार देर रात बारिश के कारण बढ़ती ठंड में बाहर खुले में रात बिताने वालों को आश्रय देने के लिए बनाये गये आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। बढ़ती ठंड में आश्रय स्थलों में गरीब रिक्शा चालक, पटरियों और चबूतरों पर खुले में सोने वालों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को देखने के लिए सिकरौल स्थित आश्रय स्थल पर औचक निरीक्षण किया। सबसे अहम बात ये रही कि इस दौरान खुद जिलाधिकारी एस राजलिंगम एक आम आदमी की तरह पैरों में हवाई चप्पल और लोअर पहने ही व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकल पड़े।  


 
उन्होंने आश्रय गृह (शेल्टर हाउस) के केयर टेकर से उपलब्ध दरी, चादर, कम्बल आदि की उपलब्धता के बारे में मौका मुआयना किया तथा साफ सफाई और शौचालय, पानी आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के आसपास साइन बोर्ड फोन नंबर के साथ लगवायें। यदि कोई परिवार भी आकर ठहरना चाहे तो उसकी अलग व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी ने शेल्टर होम में ठहरे हुए व्यक्तियों से भी वहां की सुविधा के बारे में पूछा और काउंटर पर रजिस्टर भी चेक किया।

देखें तस्वीरें