वाराणसी : शहर के पार्कों को संवारने की पहल, मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने पार्कों का किया निरीक्षण
वाराणसी। शहर के प्रमुख सार्वजनिक पार्कों के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में प्रशासन ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने मच्छोदरी पार्क तथा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित बेनिया बाग पार्क और उससे जुड़े पार्किंग स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं पार्कों के कायाकल्प की रणनीति तैयार की।
अधिकारियों ने पार्कों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अतिक्रमण नियंत्रण, संरचनात्मक रखरखाव, जनसुविधाओं और सौंदर्यीकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से दुरुस्त किया जाए, ताकि पार्कों में आने वाले नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुखद वातावरण मिल सके।
बेनिया बाग पार्क के निरीक्षण के दौरान प्रवेश द्वार, पैदल पथ, लाइटिंग सिस्टम, तालाब की स्वच्छता, शौचालयों की उपलब्धता, लिफ्ट संचालन और पार्किंग व्यवस्था की विशेष रूप से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने पार्क परिसर में अव्यवस्थित दुकानों, अवैध ठेला-खुमचा, अनुबंध के विपरीत लगाए गए टेंट और विज्ञापन बोर्डों को तत्काल हटाकर सुव्यवस्थित वातावरण बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पार्क और पार्किंग क्षेत्र में स्थापित लिफ्टों को शीघ्र क्रियाशील करने, बंद पड़े शौचालयों की साफ-सफाई कर उन्हें आमजन के लिए खोलने, क्षतिग्रस्त टाइल्स और खराब लाइटों को तुरंत ठीक कराने के आदेश दिए गए। प्रतिमा स्थल के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य कराने पर भी विशेष जोर दिया गया।
मच्छोदरी पार्क के निरीक्षण के दौरान सीआरपीएफ कैंप क्षेत्र, पार्क के तालाब की सफाई, पार्क परिसर में जमा अनुपयोगी सामग्री और अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अवैध पार्किंग पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करने और पार्क के समग्र सौंदर्यीकरण के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया।
मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के पार्क और सार्वजनिक स्थल नागरिकों की अमूल्य धरोहर हैं। उनका संरक्षण, स्वच्छता और सुव्यवस्थित संचालन नगर निगम और संबंधित एजेंसियों की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन की नियमित समीक्षा की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम वाराणसी द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि नागरिकों और पर्यटकों को बेहतर शहरी अनुभव मिल सके।