बनारस में बेघरों को मिलेगा घर, जिलाधिकारी का निर्देश, सर्वे में कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाए

 
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस सर्वे 2024 को लेकर एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्लस सर्वे 2024 का सर्वे शीघ्र प्रारंभ होगा। इसके पूर्व सर्वे करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संबंधितों को पात्रता/अपात्रता को लेकर समुचित प्रशिक्षण अवश्य दिया जाय। सर्वे के दौरान शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को शामिल किया जाय। सर्वे के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाए, इसका पूरा ध्यान रखा जाय। सर्वे से पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठकें कर एवं अन्य माध्यमों से आमजन में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। ग्राम पंचायत भवनों, सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर पात्रता/अपात्रता की शर्ते लिखवाया जाय। कोटेदारों के माध्यम से भी इसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाय। 

बैठक में बताया गया कि आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा/भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले, हाथ से मैला ढ़ोने वाले, आदिम जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए मजदूर इसके लिए पात्र होंगे। जबकि तीन पहिया व चार पहिया वाहन स्वामी, तीन पहिया या चार पहिया कृषि उपकरण स्वामी, 50 हजार या इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रडिट कार्डधारक, सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार, सरकारी नौकरी करने वाले सदस्य का परिवार, प्रति माह 15 हजार कमाने वाले सदस्य का परिवार, आयकर देने वाले परिवार, व्यवसाय करने वाले परिवार, 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि स्वामी वाले परिवार, पांच एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि स्वामी वाले परिवार इस योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, एलडीएम, समस्त खंड विकास अधिकारी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।