वाराणसी : निदेशक नगरीय निकाय ने किया निरीक्षण, सीवर सफाई की समस्या पर जताई नाराजगी, निलंबन की दी चेतावनी
वाराणसी। नगरीय निकाय निदेशक डा. नितिन बंसल ने कबीर नगर कालोनी एवं चेतमणि चैराहा गुरूधाम कालोनी में चल रहे सीवर कार्य एवं नाला सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीवर कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने हर हाल में दो दिनों के अंदर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। अनावश्यक विलंब पर संबंधित के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की चेतावनी दी।
निदेशक ने मौके पर मौजूद लोगों से बात की। बताया गया कि कबीर नगर कालोनी में ब्लाक नंबर 13 से क्लाक नंबर 19 तक सड़क खराब थी, जिसे विधायक निधि से आरईएस को सड़क बनाने का कार्य दिया गया था। इन क्षेत्रों में सीवर व्यवस्था न होने के कारण आम नागरिकों के द्वारा पहले सीवर लाइन डालने के पश्चात सड़क बनाने को कहा गया, जिसके क्रम में जलकल विभाग के द्वारा सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण में पाया गया कि सीवर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस सम्बन्ध में निदेशक के द्वारा सचिव, जकलकल को निर्देशित किया गया कि आगामी दो दिनों में सीवर डालने का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाय, अन्यथा कि स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी।
निदेशक ने सचिव जलकल को निर्देशित किया कि दो दिन में सीवर का कार्य पूर्ण होने के पश्चात आर0ई0एस0 को तत्काल सड़क बनाने हेतु पत्र प्रेषित करें एवं व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर आवश्यक कार्रवाई कराएं। उसके पश्चात निदेशक के द्वारा चेतमणि चैराहा पर चल रहे नाला सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण नाला सफाई का कार्य कराया जाय।