वाराणसी विकास प्राधिकरण 15 दिसम्बर को लगाएगा विशेष बकाया वसूली कैंप, 279 बकायेदारों पर ₹18.97 करोड़ बकाया

 

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा बकायेदारों से प्रभावी वसूली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 15 दिसम्बर 2025 को विशेष बकाया वसूली कैंप आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें बकाया निस्तारण की प्रक्रिया को तेज करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में बताया गया कि प्राधिकरण की विभिन्न संपत्तियों पर कुल 279 बकायेदारों द्वारा लगभग ₹18.97 करोड़ की राशि लंबित है। इस बकाया की शीघ्र वसूली और बकायेदारों को राहत प्रदान करने के लिए उपाध्यक्ष महोदय ने कई निर्देश जारी किए।

उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश

  • माह में दो बार वसूली कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बकायेदारों को सुविधा मिल सके। इसी क्रम में आगामी कैंप 15 दिसम्बर 2025 को लगेगा।

  • इस विशेष कैंप में सभी बैंक संस्थानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि बकायेदारों को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध हो सके और वे आसानी से अपना बकाया चुका सकें।

  • वसूली को तेज़ करने हेतु रेंट कलेक्टर की तैनाती की जाएगी, जिससे लंबित बकायों की शीघ्र वसूली संभव हो सके।

  • सप्ताह में एक बार सभी बकायेदारों को नोटिस भेजे जाएंगे, ताकि उन्हें समय पर जानकारी और भुगतान संबंधी दिशा-निर्देश मिलते रहें।

प्राधिकरण की अपील

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सभी बकायेदारों से अनुरोध किया है कि वे 15 दिसम्बर को आयोजित विशेष कैंप में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर निर्धारित सुविधाओं का लाभ उठाएं और अपने बकायों का समय से निस्तारण करें। इससे प्राधिकरण द्वारा संचालित विकास कार्यों को गति मिलेगी।