वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण का एक्शन, दो निर्माण सील, पुलिस करेगी निगरानी
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से जोन-4 के भेलूपुर वार्ड में अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार प्रवर्तन टीम ने निर्माण कार्यों को सील कर दिया। संबंधित थाने की पुलिस को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रविंद्रपुरी कॉलोनी: प्लॉट संख्या 53ए, लेन नं. 5, वार्ड-भेलूपुर स्थित श्री असलम के अवैध निर्माण को सील किया गया। अस्सीघाट क्षेत्र: भवन संख्या B-1/153-ए-जे-एच पर श्री कुलदीप पाण्डेय द्वारा लगभग 2400 वर्गफीट के क्षेत्रफल में टिनशेड के माध्यम से 10 दुकानों का निर्माण किया गया था। इस अवैध निर्माण को भी सील किया गया।
जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता राकेश सिंह व सोनू कुमार और प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। दोनों निर्माण बगैर ले-आउट और नक्शा स्वीकृत कराए किए जा रहे थे। इस पर विकास प्राधिकरण ने दोनों भवनों को सील कर दिया। वीडीए की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।